कैमूर में पागल कुत्ते का आतंक, 24 घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक बच्चों को काटकर किया घायल
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. यहां एक पागल कुत्ते ने 24 घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक बच्चों को काटकर घायल कर दिया, जिसके बाद परिजनों द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते ने हर किसी को बुरी तरह काटा है. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है. कुत्ते के डर से लोग घर से बाहर आने से डर रहे हैं.वहीं, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के प्रभारी डॉ. ए के दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते ने पिछले 24 घंटे में 10 से 15 लोगों को काट कर घायल कर दिया है. यह सभी लोग मोहनिया प्रखंड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज किया जा रहा है. यहां पर पर्याप्त मात्रा में कुत्ते के काटने की सुई उपलब्ध है.