तेजस्वी बोले- बिहार में डबल नहीं ट्रबल इंजन की सरकार, अधिकारी नहीं सुनते मंत्री की बात, महंगाई पर ये कहा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार चल रही है। इस सरकार में अधिकारी मंत्री की बात नहीं सुन रहा है। जनता ने हमें अवसर दिया था। लेकिन, हमें कुर्सी का लालच नहीं था। आज अपराध चरम पर पहुंच गया है। इस सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। जस्वी गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि गोपालगंज जिले में तीन मंत्री हैं। लेकिन, बाढ़ जैसी भयानक आपदा का समाधान सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने में अब तक अक्षम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई, कमाई को प्रमुखता देने की बात करते हैं। आज राज्य में लाख से अधिक कर्मियों के पद रिक्त पड़े हैं। बेईमान सरकार से रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती। यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सड़क से सदन तक जनता की आवाज हमेशा से ही उठाती रही है। तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना देश हित में है। इसका लाभ आने वाले दिनों में हर वर्ग के लोगों को मिगा। यह सरकार लोगों को सता रही है। ब्लॉक या थाना में घूसखोरी बढ़ गई है। कानून बनाने से नहीं होगा। कानून का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार की सात निश्चय योजना धरातल भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है।