नए साल के आने के पहले सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
सरकार ने नए साल के आने के पहले ही नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। राज्य सरकार प्रदेश के सारे पिकनिक स्पाट पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा सतर्क हो गई है। भीड़ के वजह से कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले, इसके लिए गृह विभाग की ओर से सभी जिलों को पहले से ही सतर्क किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के अनुसार अनलॉक की नई गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी है। इसमें हिदायत दी गई है कि जिले अपनी परिस्थितियों की समीक्षा कर निर्णय लें। नववर्ष के पहले जिलों को एक और अलर्ट जारी किया जा रहा है।
नई गाइडलाइन में अनलॉक दो नए नियम जोड़े गए हैं। पहला राज्य के बाहर से आने वालों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले ली है, उन्हें जांच के नियमों से राहत दी गई है। शेष व्यवस्था पूर्व की तरह रखी गई है। यानि कि मंदिर, पार्क, रेस्टोरेंट वगैरह पूर्व की तरह खुल सकेंगे। इनके लिए नई गाइडलाइन में अलग से नए प्रविधान नहीं किए गए हैं। नए प्रविधान नहीं होने की वजह से जिलों को नए तरीके से भीड़ को नियंत्रित के निर्देश जारी किए जाने की तैयारी है। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए डीएम जिला स्तर पर भी रणनीति बना सकेंगे।