नीला समंदर, सिजलिंग ड्रेस और... रेत पर लेटीं Naha Sharma ने दिए पोज, तस्वीरें ने मचाया 'गदर!

नीला समंदर, सिजलिंग ड्रेस और... रेत पर लेटीं Naha Sharma ने दिए पोज, तस्वीरें ने मचाया 'गदर!
क्रूक और यमला पगला दीवाना 2 जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमेन नेहा शर्मा अक्सर अपनी बोल्ड और कातिल अदाओं से लोगों का चैन-ओ-करार छीनती रहती हैं. वहीं ऐसा ही कुछ एक बार फिर से एक्ट्रेस ने किया है. नेहा इन दिनों मालदीव में वेकेशन्स एन्जॉय कर रही हैं. जहां से उन्होंने कुछ हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं,
नेहा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव्स वेकेशन की कुछ बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. फोटोज में एक्ट्रेस हल्के ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग और सिजलिंग दिख रही हैं.तस्वीरों में नेहा के बाल खुले हैं, वहीं न्यूड मेकअप और हाथ में हैट उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. हर फोटो में उनका कॉन्फिडेंस और एटिट्यूड साफ झलक रहा है.इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज ने देखते ही देखते हजारों लाइक्स बटोर लिए. फैंस कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने उन्हें 'सनशाइन' कहा तो किसी ने 'ब्यूटी विद ब्रेवरिज.नेहा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा,
'Under the sun.. have a blissful Sunday!' और बीच नेचर से जुड़े इमोजीस का इस्तेमाल किया. उनका यह कैजुअल लेकिन क्लासी कैप्शन भी लोगों को काफी पसंद आया.यह पहली बार नहीं है जब नेहा शर्मा ने अपने लुक्स से लोगों को दीवाना बनाया है. वह अक्सर वेकेशन, जिम या फोटोशूट की बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी हर पोस्ट में स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है.नेहा की फिटनेस और फैशन सेंस के लाखों फैंस हैं जो उनकी हर तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
इस बीच लुक में उनका कॉन्फिडेंस और बिंदास अंदाज खास तौर पर लोगों को आकर्षित कर रहा है.सोशल मीडिया पर यह फोटोज वायरल हो चुकी हैं और बॉलीवुड अपडेट्स पेजों पर भी शेयर की जा रही हैं. नेहा की ये तस्वीरें बीच वाइब्स और समर लुक्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.