पटना में जूनियर डॉक्टर की 3 दिनों से हड़ताल जारी, स्टाईपेंड बढाने की कर रहे मांग
पटना में जूनियर डॉक्टर की 3 दिनों से हड़ताल जारी, स्टाईपेंड बढाने की कर रहे मांग
पीएमसीएच समेत कई मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल जारी है, बता दे की पिछले 3 दिनों से छात्र हड़ताल पर है, छात्र स्टाईपेंड बढाने और अध्यापक बनाने की मांग कर रहे है, वही PMCH में MBBS इंटर्नशीप छात्रों ने ओपीडी का बहिष्कार किया है, छात्रों ने कहा है की जबतक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रखेंगे, वही जूनियर डॉक्टर की हड़ताल जारी रखने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानिया बढ़ गयी है.