बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। बख्तियारपुर में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के निर्माणकार्य का जायजा लेते हुए सीएम ने इसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसटीपी के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बख्तियारपुर का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'राज्य में इंजीनियरिंग संस्थानों में लड़कियों के लिए एक-तिहाई सीट आरक्षित की गई है, हमलोग चाहते हैं कि लड़कियां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आयें, खूब पढ़ें।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा यहीं जन्म हुआ है, हमारी इच्छा थी कि यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज बने, यहां छात्र-छात्रायें अच्छी ढंग से पढ़ाई करें, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसका ध्यान रखें। उन्होनें बख्तियारपुर में गंगा नदी के घाटों का निरीक्षण करते हुए सीढ़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचकर वहां के पुराने कुएं का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सीएम नीतीश कुमार भावुक दिखे। वहां मौजूद लोगों से सीएम ने कहा कि अपने जन्मस्थान पर आकर अच्छा लग रहा है और पुरानी बातें याद आ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय बख्तियारपुर के पुराने भवन की जगह नये भवन और प्रखंड परिसर के बगल में नये पशु अस्पताल बनाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के नये भवन और श्री गणेश आदर्श संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें।