बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में अपर मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश।
पटनासिटी के गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने किया औचक निरीक्षण । वही अपर मुख्य सचिव ने कार्यालय में आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी और समाधान हेतु कार्यालय में तैनात कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिया। इस निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने बताया की सर्वेक्षण कार्यालय में पहले की तुलना में अब लोगों को नक्शा निकलवाने के लिए घंटो लाइन में नही लगना पड़ेगा।