सावधान!WhatsApp जैसे इस ऐप से बड़ा खतरा भारतीय यूजर्स की प्राइवेट चैट की हो रही जासूसी, यूजर्स डेटा के अलावा फोन में भी मैलवेयर इंस्टॉल कर निजी डेटा चुरा रहा...
सावधान!WhatsApp जैसे इस ऐप से बड़ा खतरा भारतीय यूजर्स की प्राइवेट चैट की हो रही जासूसी,
यूजर्स डेटा के अलावा फोन में भी मैलवेयर इंस्टॉल कर निजी डेटा चुरा रहा...
भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता WhatsApp, Meta के मालिकाना हक वाला यह सबसे ज्यादा पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे देश में 400 मिलियन से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। अभी व्हाट्सऐप पूरी तरह से फ्री है और ऑनलाइन कई सारे Clone ऐप्स हैं जो व्हाट्सऐप की तरह हूबहू दिखते हैं। इन क्लोन ऐप में उन फीचर्स को भी ऑफर किया जाता है जो अभी व्हाट्सऐप में मौजूद नहीं हैं।
अभी एक ऐसे ही ऐप को लेकर खबर सामने आई है और इसका नाम है GB WhatsApp. इस थर्ड पार्टी क्लोन व्हाट्सऐप ऐप को लेकर खबर है कि यह भारतीय यूजर्स की जासूसी कर रहा है।
भारत उन देशों में से एक है जहां सबसे ज्यादा ऐंड्रॉयड ट्रॉजन की पहचान की गई है। GB WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन इसे APOK फाइल के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है।
GB WhatsApp ऐप को भारतीय यूजर्स की चैट की जासूस करते पकड़ा गया था। क्लोन ऐप में अतिरिक्त फीचर्स के साथ वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो व्हाट्सऐप में मौजूद हैं। यही कारण है कि जिन यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है, उनकी जासूसी हो रही है। इस ऐप में मैलवेयर फाइल होने की खबरें हैं जिससे यूजर्स को पता चले बिना ही ऑडियो और वीडियो डाउनलोड हो सकती है। यह ऐप डिवाइस में हो रही दूसरी ऐक्टिविटी को भी जासूसी करता है।
उर्वशी गुप्ता