सुहागिनों ने बड़े ही धूमधाम से की वट वृक्ष की पूजा अर्चना
सुहागिनों ने बड़े ही धूमधाम से वट वृक्ष की पूजा अर्चना की
वट सावित्री के मौके पर आज सुहागिनों ने वटवृक्ष का फेरे लगाकर,सुहागिनों ने बड़े ही धूमधाम से वट वृक्ष का पूजा अर्चना की, व्रतियों ने बताया कि वट सावित्री के दिन वट वृक्ष के फेरे लगाकर पूजा अर्चना करने कि मान्यता है। वट सावित्री के दिन वट वृक्ष के फेरे तथा पूजा अर्चना के साथ सुहागिनों ने सुख समृद्धि तथा पति के लंबी आयु की कामना की, व्रतियों ने बताया कि वट वृक्ष की आज पूजा अर्चना से सुहागिनों की मनोकामना पूर्ण होती है, सुबह से ही विभिन्न मंदिरों के पास स्थित वटवृक्ष के पास सुहागिनों का पूजा अर्चना जारी है। पुजारियों की मौजूदगी में वट वृक्ष के फेरे के साथ सुहागिनों ने पूजा-अर्चना भी की और पुजारियों को अन जलपान शर्बत दान किया.