हल्द्वानी में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 17 हजार 500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
उत्तराखंड: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को उत्तराखंड में हैं. मोदी ने यहां 17 हजार 500 करोड़ के 23 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी हैं. इसमें हल्द्वानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास भी शामिल है.
हल्द्वानी का एम्स ऋषिकेश के बाद उत्तराखंड का दूसरा एम्स होगा. इससे कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए ऋषिकेश तक जाने को मजबूर नहीं होना होगा.