अररिया: अगवा 4 साल के बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में सकुशल छुड़ाया, किडनैपर गिरफ्तार

अररिया: अगवा 4 साल के बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में सकुशल छुड़ाया, किडनैपर गिरफ्तार

बिहार के अररिया में चार साल के बच्चे का अपहरण से सनसनी फैल गई. घटना जिले के जोकीहाट के भगवानपुर गांव की है. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की रिहाई के लिए उसके परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड रखी थी. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चे के मामा को उसे अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को चार साल का अफशन नैयर अपने घर के बगल में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था तभी उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद किडनैपर ने बच्चे के पिता को फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि पुलिस की मदद ली तो वो बच्चे की हत्या कर देगा. मगर बच्चे के पिता ने हिम्मत करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब दबिश बनानी शुरू की तो अपहरणकर्ताओं ने घबरा कर नगर थाना क्षेत्र के ककोड़वा के समीप बच्चे को छोड़कर फरार हो गया.