बीपीएससी 67वी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. अभी आयोग की ओर से परीक्षा के संबंध में अधिसूचना नहीं जारी की गई है. संभावना जताई जा रही है कि आयोग जल्द ही इस परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.इस बार 67वी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों मे रिक्त 358 पदों के भरे जानें की संभावना है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे अधिक पद नगर विकस विभाग में 110 हैं. वहीं योजना विकास में 52 रिक्त पद है. इस बार सबसे कम पदों के लिए परीक्षा होगी.बता दें कि बीपीएससी 66वी संयुक्त प्रवेश परीक्षा करीब 733 पदों के लिए हुई थी, जबकि 65वी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए लगभग 14 विभागों में करीब 423 पदों को भरा गया है. वहीं 64 वी परीक्षा करीब 1400 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी.