खेत में फसल तोड़ रहे परिवार पर मधुमक्खी के झुंड का हमला, पति-पत्नी की मौत
बांका. मधुमक्खी के झुंड द्वारा अचानक किए गए हमले में एक ही परिवार की तीन महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए. इस घटना में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. मृतकों में 60 वर्षीय बुजुर्ग भरत पंडित भी शामिल हैं. घटना चांदन प्रखण्ड के बिरनिया पंचायत के सुपहा गांव की है. बताया जा रहा है कि भरत पंडित का परिवार खेत में लगे मक्के को तोड़ने गया था लेकिन फसल के बीच में ही मधुमक्क्खी का छत्ता होने की जानकारी किसी को नहीं थी.मक्का तोड़ने के दौरान किसी तरह छत्ते से छेड़छाड़ हुआ और मधुमक्खी के झुंड का रौद्र रूप देखने को मिला. इस हमले के दौरान परिवार के सभी लोग बदहवास होकर खेत में ही गिर पड़े और मधुमक्क्खी का हमला जारी रहा. बाद में जब जख्मी लोगों के रोने की आवाज लोगों को मिली तो लोगों ने सभी को चांदन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की अनुपस्थिति और बदहाली से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा