पटना विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम सहित तमाम वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए पहला कटऑफ जारी कर दिया गया है। पहले कटऑफ के अनुसार अलग-अलग कोर्सों में सीबीएसई के छात्रों की संख्या अधिक है। वहीं, बिहार बोर्ड के छात्रों की संख्या कम है। मिली जानकारी के अनुसार जारी किए गए कटऑफ में चार हजार सीटों में लगभग 2500 छात्र सीबीसीई के हैं। पहले सूची के आधार पर जिन छात्रों का नाम आया है उनकी प्रथम काउंसलिंग जो मंगलवार से शुरू होकर 18 सितम्बर तक चलेगा। काउंसलिंग चार कॉलेजों में होगा। सभी के समय निर्धारित कर दिया गया है।पीयू छात्रसंघ और सभी छात्र संगठनों ने पटना विवि में मंगलवार से चलने वाले नामांकन प्रक्रिया को बंद करने की मांग की है। छात्रों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार की शाम कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत सीटें सुरक्षित करने की मांग की। इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजने की मांग को रखा।