बिहार एसटीएफ की उत्तर प्रदेश के मऊ में बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

बिहार एसटीएफ की उत्तर प्रदेश के मऊ में बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम  को एक बड़ी कामयाबी हासिल की. एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन  करते हुए 9 कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में के मोहम्मद तनवीर आलम, मुंगेर के  रिया उल हक, मोहम्मद खालिद, शबाना खातून, मोहम्मद लियाकत अली, मोहम्मद परवेज आलम, रुबीना अंसारी,  शबनम बानो मुंगेर के रहने वाले हैं, जबकि  भागलपुर के मोहम्मद रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अस्थायी तौर पर मऊ में रह रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध निर्मित अर्ध निर्मित अग्निवास और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं.इन हथियार तस्करों के पास से 7.6 5 एमएम का 31अर्द्धनिर्मित  देसी पिस्टल, बॉडी बिना बैरल के 24, पीठिया लोहे की 120, खांचे लोहे का 165, पिस्टल की बैरल लोहे की 354, डाई मशीन 8, स्लाइडर 95 फार्मा लोहे का 235, ड्रिल मशीन 5,  लैपटॉप 2 के अलावा काफी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने वाले दूसरे उपकरण जब्त किए गए हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोतवाली थाना कांड संख्या 149 पट्टे की ऑब्लिक 21 धारा 35 725 35 आर्म्स एक्ट और 120 बी 34 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया है.