बिहार को मिली कई सड़कों की सौगात, लोकार्पण के बाद CM नीतीश कुमार ने इंजीनियरों को दी नसीहत

बिहार को मिली कई सड़कों की सौगात, लोकार्पण के बाद CM नीतीश कुमार ने इंजीनियरों को दी नसीहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार को सड़कों की नई सौगात दी। नीतीश कुमार ने तीन स्टेट हाइवे और एक बाइपास का लोकार्पण किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने कहा कि कभी सोचा था कि पांच घंटे में किसी भी जिला से पटना पहुंच जाएंगे। पहले की क्या स्थिति थी? केंद्र की कई योजनाओं को भी ठीक कराया। इस दौरान नीतीश कुमार ने इंजीनियरों को नसीहत भी दी। कहा हम भी इंजीनियरिंग किये हैं। हमें सब पता है। काम कीजिए नहीं तो कार्रवाई होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की जो सड़कें खराब थी, उसको हम लोगों ने 1,000 करोड़ रुपए खर्च कर ठीक कराया। हम लोगों को लगा कि राशि मिल जाएगी, लेकिन नहीं मिली। यह अलग बात है। पथ निर्माण विभाग ने बाइपास निर्माण के लिए 120 स्थानों को चिह्नित किया है। हमने तय किया है कि सड़क-पुल का निर्माण करेंगे, साथ-साथ उसका मेंटेनेन्स भी करेंगे। रख-रखाव का काम डिपार्टमेंट करे, हम बार-बार कह रहे हैं। खाली ठेकेदारी से काम नहीं चलता है। कर्मचारी और इंजीनियर की कमी है तो नियुक्त करेंगे।