मुजफ्फरपुर के निलंबित DTO रजनीश लाल का बैंक लॉकर विजिलेंस ने खंगाला, 20 लाख के सोने-चांदी के जेवर मिले

मुजफ्फरपुर के निलंबित DTO रजनीश लाल के पास से अब 20 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी मिली है। इसे इन्होंने एक बैंक लॉकर में रखा था। इसका पता चलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने लॉकर को खंगाला। लॉकर से ज्वेलरी बरामद की गई। पटना के अशोक नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में लॉकर नंबर 62 DTO के माता-पिता के नाम पर है, लेकिन इसका इस्तेमाल रजनीश लाल किया करते थे। नॉमिनी में उनका और उनकी पत्नी का नाम है।लॉकर को खंगालने के लिए निगरानी की टीम रजनीश लाल और उनकी पत्नी को लेकर बैंक गई थी। यह कार्रवाई पूरे दो महीने बाद हुई है। जांच के क्रम में निगरानी को बैंक लॉकर से जुड़ी रसीद और कुछ दूसरे डॉक्यूमेंट्स हाथ लगे थे। इससे पहले 24 जून को निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी की थी। उस वक्त रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के DTO थे। दाउदपुर कोठी इलाके में स्थित सरकारी आवास पर सबसे पहले निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी। वहां से 37 हजार रुपए कैश और LIC में इंवेस्टमेंट के काफी सारे डॉक्यूमेंट्स मिले थे। इसके बाद टीम उन्हें लेकर पटना चली आई थी।