शराबबंदी पर फिर गर्मायी बिहार की राजनीति, तारिक अनवर बोले- नीतीश सरकार का फ्लाप शो

शराबबंदी पर फिर गर्मायी बिहार की राजनीति, तारिक अनवर बोले- नीतीश सरकार का फ्लाप शो

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने शराबबंदी को फ्लाप शो बताते हुए कहा कि  राज्य में शराबबंदी को लेकर सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है, जबकि शराबबंदी फ्लाप शो साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी बढ़ने के साथ ही जहरीली शराब के कारण तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शराबबंदी अभियान के नाम पर गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कृषि कानून को केंद्र सरकार ने वापस लिया है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था। राहुल गांधी इसकों लेकर आवाज उठाते रहे। इसकी नतीजा है कि केंद्र को अपने कदम पीछे खींचना पड़ा। यह किसानों की एकजुटता की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या तथा बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस शीघ्र ही जन जागरूकता अभियान चलाएगी। इस मौके पर पंकज तमाखुवाला, सुनील यादव, राजेश रंजन मिश्रा, दिलीप विश्वास, अवधेश मंडल, शाहनवाज खान, शंकर सिंह, एनुल अंसारी, खगेश प्रसाद सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।