कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में लगा बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद खेमे के नेताओं ने संयुक्त तौर पर दिया इस्तीफा

कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर में लगा बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद खेमे के नेताओं ने संयुक्त तौर पर दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद खेमे के कई नेताओं ने नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इन लोगों का आरोप है कि कांग्रेस पुराने नेताओं की अनदेखी कर रही है। माना जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले सभी नेता नेतृत्व बदलने के फैसले से नाराज थे। इनमें चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक शामिल हैं। इन लोगों ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश प्रभाी रजनी पाटिल को अपना इस्तीफा भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने वालों में जीएम सरूरी, जुगल किशोर शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, विकार रसूल, गुलाम नबी मोंगा, नरेश कुमार गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अनवर भट शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।