मीटर लगाने के लिए रिश्वत ले रहा था बिजली विभाग का इंजीनियर, विजिलेंस ने दबोचा
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. समस्तीपुर में पटना निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जिला कार्यालय से एक जूनियर इंजीनियर राजू रजक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बुधवार की दोपहर निगरानी ब्यूरो की टीम समस्तीपुर कार्यालय में पहुंची. टीम ने इंजीनियर को 12000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.कनीय अभियंता राजू रजक की गिरफ्तारी के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पूरी जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि निगरानी थाना कांड संख्या 036/2021 के तहत राजू रजक कनीय अभियंता समस्तीपुर को 12000 रुपए घूस लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है.समस्तीपुर जिला के नगर थाना अंतर्गत मालगोदाम चौक बहादुरपुर वार्ड संख्या 21 के रहने वाले देवेंद्र राय के द्वारा 25 अगस्त को इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आरोपी राजू रजक के द्वारा विद्युत मीटर लगाने के एवज में रिश्वत मांगा जा रहा है. इसके बाद निगरानी की टीम के द्वारा ये कार्रवाई की गई.