10 सितंबर को पटना में सजेगा मुंबई वाले लालबाग के राजा का दरबार

10 सितंबर को पटना में सजेगा मुंबई वाले लालबाग के राजा का दरबार

अगर आप पटना में मुंबई के लालबाग के राजा  का दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आप खबर आपके काम की है. दरअसल पटना में इस बार भी श्री गणेशोत्सव  में लालबाग के राजा का दरबार सजेगा. पटना स्थित महाराष्ट्र मंडल  के भवन में 10 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस बार प्रत्येक दिन श्री गणेश जी की विशेष सज्जा की जाएगी.महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोंसले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से पिछले 60 वर्षों से नियमित गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले साल का कार्यक्रम सामान्य ढंग से किया गया था. इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पूजनोत्सव की व्यवस्था की गई है.संजय भोसले ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष लालबाग के राजा की प्रतिमा सिर्फ 6 फीट की रहेगी. पंडाल की प्रतिदिन रंग और खुश्बू से विशेष सज्जा की जाएगी. इसके लिए कोलकात्ता से विशेष कारीगर आ रहे हैं. कोलकात्ता से प्रतिदिन पूजा और श्रृंगार के लिए विशेष फूल लाया जाएगा. पूजा के लिए महाराष्ट्र से पंडित प्रशांत जहांगीरदार विशेष तौर पर आयेंगे.