लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में आई चेकअप कैंप का आयोजन

स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर हेल्थ कैप का आयोजन किया जाता है। पढ़ाई के साथ छात्रों की सेहत पर भी ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता रहती है। 

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में आई चेकअप कैंप का आयोजन

लोहिया नगर स्थित माउंट कार्मेल हाई स्कूल (कंकड़बाग) के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को छात्रों के लिए आई चेकअप कैंप किया गया। इस दौरान ए.बी.आई. इंस्टीट्यूट के डॉक्टर सत्यजीत सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने 400 से अधिक छात्रों के आँखों की जाँच की। डॉक्टर सत्यजीत सिन्हा ने बताया कि बचपन में ही बच्चों के आँखों की जांच करनी चाहिए। 

उन्होंने बताया की कलर विजन एक ऐसी समस्या है, जिसका कोई इलाज नहीं है। यदि कोई बच्चा इससे पीड़ित है तो उसे भविष्य में काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। कलर विजन से पीड़ित युवकों को भारतीय सेना, एयर फ़ोर्स या फिर नेवी में नौकरी नहीं मिल पाती है। इसलिए समय-समय पर आँखों की जाँच कराते रहनी चाहिए। 

वहीं स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने कहा कि हमारे स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर हेल्थ कैप का आयोजन किया जाता है। पढ़ाई के साथ छात्रों की सेहत पर भी ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता रहती है।