पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने इंडियन आर्मी को दी खुली छूट, कहा- तरीका, टारगेट और समय सेना तय करे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट है। 

पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने इंडियन आर्मी को दी खुली छूट, कहा- तरीका, टारगेट और समय सेना तय करे
PM Narendra Modi

पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए सरकार में उच्च स्तर पर बैठकों का दौर निरंतर जारी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार , प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट है। 

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री निवास पर शाम को हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी , वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने हिस्सा लिया। यह प्रधानमंत्री की रक्षा मंत्री के साथ तीसरी बैठक है। 

बुधवार को होने वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की बैठक से पहले हो रही इस उच्च स्तरीय बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा केन्द्रीय गृह सचिव ने भी सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति पर चर्चा की। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अनेक राजनयिक तथा अन्य कड़े निर्णय लेने के बाद भारत अब आतंकवादियों को उनके कुकृत्य के लिए सबके सिखाने की रणनीति बनाने में जुटा है।