पटना के स्कूल में फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना पर NHRC ने बिहार सरकार और पुलिस को नोटिस भेजा, 100 से अधिक बच्चे हुए थे बीमार

एनएचआरसी ने मोकामा इलाके में एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन करने के बाद फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण 100 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ जाने की खबरों पर राज्य सरकार और पटना के एसएसपी को नोटिस जारी किया है।

पटना के स्कूल में फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना पर NHRC ने बिहार सरकार और पुलिस को नोटिस भेजा, 100 से अधिक बच्चे हुए थे बीमार
Bihar school (file photo)

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के पटना जिले के मोकामा इलाके में एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर मध्याह्न भोजन करने के बाद फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण 100 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ जाने की खबरों पर राज्य सरकार और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ऐसी खबरें थी कि रसोइये ने भोजन में से पहले मरे हुए सांप को अलग निकाल दिया, जिसके बाद भोजन बच्चों को परोसा गया था।

बच्चों ने बताया था कि मिड-डे मिल के लिए बने भोजन में सांप गिर गया था। उसे स्कूल के टीचरों ने भोजन से निकाल दिया और उसी भोजन को जबरन बच्चों को खिला दिया गया। कुछ बच्चों ने जब जहरीले भोजन को खाने से इंकार किया तो स्कूल के शिक्षकों के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया। 

भोजन करने के बाद से ही बच्चे बीमार होने लगे। जहरीला भोजन कराने के बाद स्कूल के सभी शिक्षक ताला लगाकर स्कूल से फरार हो गए।  बच्चों की तबीयत बिगड़ने से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था।