बिहार के सीमांचल में चल रहा फर्जी मदरसा का खेल, जगह का पता नहीं लेकिन खुल गये दो सेंटर

बिहार के सीमांचल में चल रहा फर्जी मदरसा का खेल, जगह का पता नहीं लेकिन खुल गये दो सेंटर

पूर्णिया. बिहार में सरकारी अनुदान पाने और शिक्षकों की बहाली में पैसा ऐठने के उद्देश्य से फर्जी मदरसा  की बाढ़ सी आ गयी है. पूर्णिया  में ऐसे ही कुछ मदरसों का खुलासा हुआ है जो फर्जी हैं. जिले के रजीगंज पंचायत में अब्दुल्ला नगर फसिया में जगह दिखाकर दो मदरसा मदरसा फैजूल उलूम जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 1090-92 और दूसरा मदरसा फातमा लीलबनात अब्दुल्ला नगर, फसिया जिसका निबंधन संख्या 1048 है का फर्जी निबंधन कराने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्रामीणों ने डीएम देकर जांच की माग की है. वहां स्थानीय ग्रामीण और मुखिया पति मनोज चौधरी ने कहा कि रजीगंज पंचायत में अब्दुल्ला नगर नाम का कोई जगह ही नहीं है.मुखिया पति ने कहा कि इस गांव में धरातल पर इन दोनों मदरसा का अस्तित्व ही नहीं है. आवेदक मो0 खलील और वार्ड सदस्य नुरुल हक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही वार्ड सदस्य मो0 रफीक द्वारा फर्जी तरीके से इन दोनों मदरसा का निबंधन करा लिया गया है, जबकि गांव में न तो अब्दुल्ला नगर नाम का कोई जगह है न ही इन दोनों मदरसा का अस्तित्व है. इस बाबत उसने डीएम को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है. लोगों ने कहा कि मस्जिद में कुछ लोग बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं उसी को फर्जी मदरसा बनाकर फर्जी तरीके से निबंधन करा लिया गया है.