आईपीएल की हुई घर वापसी, भारत में ही खेला जाएगा अगला सत्र, 10 टीमें होंगी शामिल

आईपीएल की हुई घर वापसी, भारत में ही खेला जाएगा अगला सत्र, 10 टीमें होंगी शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल का अगला सत्र भारत में ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल 2021 के कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए हैं। इतना ही नहीं टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी भारत ने ही की लेकिन इसके सभी मुकाबले यूएई और ओमान में खेले गए थे और टी20 विश्व कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुए जय शाह ने कहा कि आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने से रोमांचक और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। हमारे सामने मेगा ऑक्शन होने वाला है और ऐसे में नए समीकरण देखना काफी दिलचस्प होगा।