रेड सिग्नल तोड़ आगे बढ़ गई मौर्या एक्सप्रेस, मचा हड़कंप
गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस सिगनल से आगे बढ़ गयी. जब चालक को इस बात की जानकारी मिली तो उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक मार ट्रेन को रोका. तब तक ट्रेन काफी आगे आ चुका था. इससे परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया. बड़ा हादसा भी टल गया.इस कारण ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से खुदीराम बोस पूसा स्टेशन से रवाना हुई. घटना के बाद अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लोको पायलट मुजफ्फरपुर क्रू से संबंधित बताये गये हैं. बताया जा रहा है गार्ड व चालक के बीच संपर्क नहीं हो सका. इसके अलावा बारिश का भी असर है. मामले की जांच सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन को मिली है. वे जांच कर रिपोर्ट मंडल सौंपेगे, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर गुमटी संख्या 98 के पास अप लाइन पर बारिश का चढ़ गया. इस संबंध में परिचालन विभाग ने इस बात की जानकारी रेल अधिकारियों व कंट्रोल को दी. वार्ता करने के बाद निर्णय लिया गया कि अप लाइन की ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इसके बाद से बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, गांधीधाम एक्सप्रेस, वैशाली, शहीद एक्सप्रेस , बरौनी गोंदिया समेत सभी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया.