कांग्रेस शासित राज्यों में ज्यादा महंगा मिल रहा तेल, जानिए आज की ताजा कीमत
। पेट्रोल (Petrol Price today) और डीजल की कीमतें (Diesel Price today) स्थिर होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। लेकिन कांग्रेस शासित राज्य में Petrol बीजेपी शासित राज्यों से महंगा मिल रहा है। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई दिन से स्थिर रखी हैं। दिल्ली में पेट्रोल का पंप भाव 6 बजे गिरकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गया और 4 नवंबर से पिछले दिन के 110.04 रुपये प्रति लीटर से समान स्तर पर बना हुआ है। डीजल की कीमतें भी राजधानी में 86.67 रुपये प्रति लीटर पर नहीं बदलीं।