Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से लौटते ही PM मोदी ने NSA प्रमुख अजित डोभाल और विदेश मंत्री के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया।

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से लौटते ही PM मोदी  ने NSA प्रमुख अजित डोभाल और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
PM Narendra Modi took briefing meeting with EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, Foreign Secretary Vikram Misri and other officials

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे।

बता दें कि पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर सुबह स्वदेश लौट आये। पीएम मोदी ने आपात स्थिति को देखते हुए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक बुलाई है। 

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।