भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, ISI चीफ असीम मलिक को सौंपी NSA की कमान
यह पहली बार है, जब एक मौजूदा आईएसआई प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुई है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है। मलिक को अक्तूबर 2024 में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की अधिसूचना के मुताबिक, जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिसूचना में कहा गया, 'लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।' वह पाकिस्तान के 10वें एनएसए हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा आईएसआई प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुई है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के लगातार सातवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाक आर्मी ने स्मॉल आर्म्स से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।