नहीं सुधरेगा पाकिस्तान... बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी, कहा- भारत ने नदी का पानी रोका तो खून बहेगा

पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भारत को गीदड़ भभकी देने वाले पहले पाकिस्तानी नेता नहीं, भारत ने जब से 1972 के शिमला समझौता स्थगित करने का एलान किया है, कोई न कोई पाकिस्तानी नेता ऐसे ही बयान दे रहा है।

नहीं सुधरेगा पाकिस्तान... बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी, कहा- भारत ने नदी का पानी रोका तो खून बहेगा
Bilawal Bhutto

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को स्थगित करने के भारत के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा।

दरअसल, बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की है। सख्त कार्रवाई में सिंधु जल संधि पर तत्काल रोक लगाना भी शामिल है। भारत की सख्ती से तिलमिलाए पाकिस्तान के नेता आतंकी हमले के 72 घंटे के भीतर कई अनर्गल बयान दिए हैं। 

बिलावल ने भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा, सिंधु नदी में या तो पानी बहेगा या उनका खून। पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भारत को गीदड़ भभकी देने वाले पहले पाकिस्तानी नेता नहीं, भारत ने जब से 1972 के शिमला समझौता स्थगित करने का एलान किया है, कोई न कोई पाकिस्तानी नेता ऐसे ही बयान दे रहा है।