दमघोंटू हवा में जीने पर मजबूर लोग, दिल्ली-यूपी हरियाणा में लगातार बढ़ रहा AQI; जानें कहां है सबसे ज्यादा खराब स्थिति
दिल्ली-एनसीआर हो या फिर बंगाल वायु प्रदूषण देश के अधिकतर राज्यों में पहुंच गया है। लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। प्रत्येक दिन एक्यूआई स्तर में इजाफा दर्ज हो रहा है। जहरीली होती आबोहवा प्रत्येक दिन बिगड़ रही है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एजेंसी 'सफर' ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 'बहुत खराब' श्रेणी में है। कुल मिलाकार राजधानी का एक्यूआई 315 दर्ज हुआ है। वहीं यूपी-बिहार- हरियाणा जैसे अधिकतर राज्यों में स्थित कई इलाकों में एक्यूआई बढ़ रहा है। दमघोंटू हवा में लोग जीने पर मजबूर है। तो आइए जानते हैं कि किन इलाकों में वायु प्रदूषण से स्थिति कंट्रोल के बाहर है।हरियाणा में भी वायू-प्रदूषण से हालात ठीक नहीं है। यहां पर स्थिति कई कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। यहां पर स्थिति अंबाला के पट्टी मेहर में 231, जिंद के पुलिस लाइन में 284, बहादुरगढ़ के आर्या नगर में 237 दर्ज हुआ है।