कटरीना कैफ के लिए राजस्थान में बन रही है खास मेहंदी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। एक के बाद एक विभिन्न समारोह हो रहे हैं। कटरीना कैस को शादी के नियमों के मुताबिक मेहंदी लगायी जाएगी। कैटरीना को लगने वाली मेंहदी आम मेंहदी नहीं हैं। बल्कि लाखों रुपए की मेहंदी उनके हाथ पर सजायी जाएगी। कैटरीना के लिए खास केमिकल फ्री मेहंदी बनाई जा रही है। राजस्थान के पाली जिले के सोजत के कलाकार प्रभारी हैं। इनके टेलेंट की कीमत पचास हजार से एक लाख रुपये तक है। मेहंदी के डिजाइन पहले ही होने वाली दुल्हन को भेजे जा चुके हैं। हालांकि इस मेहंदी को बनाने में जिस बिजनेसमैन का जिक्र आया था, वह विक्की-कैटरीना से कोई पैसा नहीं लेना चाहते हैं।