TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, बैंक डिटेल भी मांगे

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, बैंक डिटेल भी मांगे

 प्रवर्तन निदेशालय  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी    और उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने दोनों से बैंक डिटेल भी मांगे हैं. ईडी ने कोयला घोटाले मामले में पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को 6 सितंबर को हाजिर होने को कहा है, जबकि उनकी पत्नी को 1 सितंबर को पेश होने को कहा है.अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं. आरोप यह भी हैं कि फंड के एवज में उन कंपनियों से बोगस अग्रीमेंट करवाए गए थे. अभिषेक के पिता अमित बनर्जी भी उनमें से एक कंपनी में डायरेक्टर हैं. कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है.सूत्रों के मुताबिक रुजिरा बनर्जी की कंपनी LEAPS & BOUNDS MANAGEMENT Services LLP संदेह के घेरे में है, इसके कुछ बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स पर सीबीआई और ईडी को शक है. अभिषेक बनर्जी ने ये कंपनी अपनी मां लता के नाम पर बनाई थी. दूसरी कंपनी उन्होंने मार्च 2017 में बनाई थी. इन कंपनियों में उनकी पत्नी, साली और पिता अमित बनर्जी पार्टनर और निदेशक हैं.