बिहार भाजपा में हुआ बड़ा फेरबदल, भीखुभाई दलसानिया बने संगठन महामंत्री

बिहार भाजपा में हुआ बड़ा फेरबदल, भीखुभाई दलसानिया बने संगठन महामंत्री

बिहार पंचायत चुनाव से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले भीखुभाई दलसानिया को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार बीजेपी के संगठन महामंत्री की जिम्मदारी सौंपी है. वहीं बिहार के मौजूदा संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ को प्रोमोट करके बिहार-झारखंड का क्षेत्रीय संगठन प्रभारी बना दिया गया है. बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री बने भीखुभाई दलसानिया पिछले करीब दो दशक से गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे थे. जानिए कौन हैं बिहार भाजपा के नए संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया और कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर.गौरतलब है कि भीखूभाई दलसानिया मूल रूप से गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के जामनगर जिले के रहने वाले हैं और अविवाहित हैं. गुजरात में करीब दो दशक संगठन मंत्री का दायित्व संभालने वाले भीखुभाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी कहे जाते हैं. आरएसएस की विचारधारा मानने वाले भीखुभाई ने साल 1997 में भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था जिसके बाद लगातार वे कार्यकर्ता से लेकर गुजरात के संगठन मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठकर पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे.