पठानकोट आर्मी कैंप गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट में आतंकी व पााकिस्तान कनेक्शन की आशंका
यहां सैन्य क्षेत्र के त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में आतंकी और पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका है। कम क्षमता वाले विस्फोटक के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इससे कई आशंका पैदा हुई हैं। मौके से कुछ छर्रे बरामद हुए हैं और उन्हें फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस और स्टेट इंटेलिजेंस विंग इसमें आतंकी और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही दो बाइक सवारों द्वारा ग्रेंनेड फेंक कर आराम से निकल जाने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। हमले के बाद पठानकोट सहित जिला अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर में हाई अलर्ट घोषित किया गया। जम्मू और हिमाचल प्रदेश के साथ लगती सीमाओं पर अतिरिक्त नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में त्रिवेणी गेट पर लगे दो सीसीटीवी की फुटेज में बाइक पर सवार दो लोगों को गुजरते देखा गया है। आशंका है कि वह ग्रेनेड फेंकने के बाद मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि जनवरी 2016 में पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद से यह पहली घटना है जब सैन्य क्षेत्र के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है।