ठंड से बचाने के लिए Nainital Zoo के जानवरों को दिया जाएगा मल्टी विटामिन, डाइट भी बदला
नैनीताल नैनीताल चिडि़याघर (Nainital Zoo) में वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए दिसंबर पहले सप्ताह से मीनू बदलने की तैयारी है। बंगाल टाइगर समेत हिमालयन भालू आदि वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए आहार में शहद व अंडे की मात्रा बढ़ाई जाएगी तो विटामिन व मल्टी विटामिन भी आहार में घोलकर दिए जाएंगे।नैनीताल चिडिय़ाघर प्रबंधन शीतकाल में दिसंबर से हर साल वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए मीनू में बदलाव करता है। मीनू बदलाव में यह ध्यान रखा जाता है कि वन्य जीवों को पोषण बेहतर हो और उन्हें ठंड में गर्मी का एहसास भी हो। यह रूटीन बदलाव है। चिडिय़ाघर के पशुचिकित्सक डॉ हिमांशु पांगती बताते हैं कि बंगाल टाइगर को रोजाना छह किलो भेंस का मांस दिया जाता है, ठंड में आहार में गुड़, कच्चा अंडा, विटामिन, मल्टी विटामिन ए, डी, ई व एच वाले पदार्थ दिए जाते हैं। इसे सीरप के तौर पर मिलाया जाता है। रोज 50 ग्राम शहद को बढ़ाकर 75 ग्राम कर दिया जाता है।