पूरा देश मना रहा रक्षाबंधन

पूरा देश मना रहा रक्षाबंधन

 भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पूरे देश में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले से बाजारों में रोनक दिखाई देने लगी थी जो आज भी जारी है। हर बहन उस शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है, जब वह अपने भाई को राखी बांधेगी और भाई उसे जीवनभर रक्षा का वादा करेगा। Raksha Bandhan पर और भी परंपराएं निभाई जाती हैं। इस दिन श्रावणी कर्म होता है। यानी ब्राह्मण जनेऊ बदलते हैं। पहले यह काम जलाशयों के किनारे होता था, लेकिन कोरोना काल में अधिकांश लोग घर में ही जनेऊ बदल रहे हैं।रक्षाबंधन के दिन सुबह 6.15 से लेकर 10.34 बजे तक शोभन योग है और धनिष्ठा नक्षत्र 7.39 बजे तक रहेगा। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक राखी बांधी जा सकेगी।