देश में पिछले 24 घंटों में आए 30 हजार से अधिक कोरोना मामले, 403 लोगों की मौत

देश में कोरोना महामारी की स्थिति में तेजी से सुधार जारी है। फिलहाल देश में कम कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 403 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में 403 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 38,487 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर अब तक 3.16 करोड़ से अधिक लोग देश में कोरोना से ठीक हो चुके हैं।केरल में शनिवार को 17,106 लोग संक्रमित पाए गए। 20,846 लोग ठीक हुए और 83 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 38.03 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 36.05 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,428 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1.78 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।