प्रेमिका के चक्कर मे पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, बेटी बोली- पापा ने मां को मार डाला

प्रेमिका के चक्कर मे पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, बेटी बोली- पापा ने मां को मार डाला

बिहार में एक शख्स ने प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. पिता के इस क्रूर कृत्य को बेटी ने देखा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. मामला अररिया जिला से जुड़ा हुआ है. अररिया के सिमराहा थाना अंतर्गत खवासपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में रविवार की शाम श्रवण सिंह ने अपनी पत्नी की नशे की हालत में पीट पीटकर हत्या  कर दी और फिर शव को खेत में फेंक दिया.ग्रामीणों द्वारा सिमराहा थाना अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर सिमराहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. मामले की छानबीन करते हुए उन्होंने मृतका के पति की प्रेमिका जमुनी देवी को हिरासत में लिया. मृतका की 12 साल की बेटी ने गवाही देते हुए कहा कि मेरी मां को मेरे पिता श्रवन सिंह और जमुनी देवी ने मिलकर मारा है.