Bihar Weather :बिहार में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव, आज इन जिलों में बारिश का येलो अ/लर्ट
Bihar Weather :बिहार में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव, आज इन जिलों में बारिश का येलो अ/लर्ट
बिहार में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है। पिछले कई दिनों से राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही थी। लेकिन आज से बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। गुरुवार को कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश की वजह से आज गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मौजूदा मौसमी सिस्टम के कारण मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। बिहार में आज से 15 सितंबर तक अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे बिहार में आसमान में बादल छाए रहेंगे। गुरुवार को उत्तर पश्चिम बिहार के अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आज गोपालंगज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा, दरभंगा, मधुबनी, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, जहानाबाद, समस्तीपुर, लखीसराय, और खगड़िया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। 13 और 14 सितंबर को भी पूरे बिहार में भारी बारिश होने का अनुमान है।मॉनसून के विदा होने में सिर्फ 18 दिन ही बचे हुए हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है। ऐसे में बारिश की कमी की पूर्ति करना मुश्किल प्रतीत होता है। लेकिन गुरुवार से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण आया है। इस सिस्टम की वजह से अरब सागर से बिहार की ओर नमी वाली हवाएं बढ़ रही हैं। इन्हीं के कारण बिहार में आसमान में बादल लदे रहेंगे और पानी बरसेगा।