अररिया में नर्सों ने PHC में ताला जड़ दिया
अररिया में नर्सों ने PHC में ताला जड़ दिया
बिहार में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अररिया जिले के एक क्रेंद्र पर यह अभियान प्रभावित होता नजर आ रहा है। अररिया PHC में नर्सों ने ताला जड़ दिया है और बाहर बैठकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी कर रहीं हैं। दरअसल नर्सों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व बिना सूचना के और बिना वजह से 3 ANM को सस्पेंड कर दिया गया वहीं नर्सों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मोरली डाउन किया जाता रहा है। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि आज बूस्टर डोज अभियान है नर्सों की हर बात सुनी जाएगी लेकिन नर्सों को चाहिए कि यह वक्सीनशन अभियान शुरू कर दे.