आप बाजार जानें वाले हैं ? पटना में 22 जून तक पहले की तरह खुलेगी दुकानें |
पटना में सोम, बुध और शुक्रवार को पंखा, कूलर, एसी के साथ साथ इलेक्ट्राॅनिक सामनों में मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटाॅप, बैट्री बिक्री की दुकानें खुलेगी। वहीं सैलून और पार्लर, ऑटोमोबाइल, टायर, मोटर वाहनों की दुकानें, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र, फर्निचर की दुकान, स्टेशनरी, सौन्दर्य प्रसाधन की दूकान भी इस दिन खुलेगी और मंगल, गुरू और शनिवार को कपड़े की दुकानें, सोना-चांदी की दुकानें, ड्राइ क्लीनर्स, बर्तन की दुकान, स्पोर्टस, खेलकूद सामाग्री की दुकान, जूता-चप्पल की दुकानें खोली जाएगी। वहीं सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, गिटटी, लोहा, पेंट, शटरिंग की दूकान इस दिन खुलेगी। प्रतिदिन किराना दुकान, दवा दूकान, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, गैस, डेयरी और मिल्क बूथ, मीट एवं मछली की दुकानें खुलेगी.