ईद उल अज़हा बकरीद का त्योहार त्याग, बलिदान, परोपकार और समर्पण का देता है संदेश
ईद उल अज़हा बकरीद का त्योहार त्याग, बलिदान, परोपकार और समर्पण का देता है संदेश
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व सुपौल में बडी शिद्दत से नवाज अता कर मनाया गया, सुपौल स्थित बड़ी ईदगाह में नवाज अता करने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने सुपौल सहित प्रदेश वासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा की ये त्योहार त्याग
बलिदान और आपसी विश्वास का संदेश देता है और मानवता तथा भाईचारे को बढ़ाने को प्रोत्साहित करता है। यह त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।