उड़ने को तैयार हुआ बक्सर के खेत में इमरजेंसी लैंड हुआ वायुसेना का हेलीकॉप्टर

उड़ने को तैयार हुआ बक्सर के खेत में इमरजेंसी लैंड हुआ वायुसेना का हेलीकॉप्टर

बक्सर. वायुसेना का विशाल हेलीकॉप्टर चिनूक की इमरजेंसी लैंडिंग बक्सर के माणिकपुर गांव में हुई थी. तकनीकी खराबी के कारण इसे जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को एक खेत में सुरक्षित उतार लिया गया था. इसके बाद से इसकी तकनीकी खामी को ठीक करने की कवायद की जा रही थी जो अंतत: शनिवार को सफल हो गई. अब इसकी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है और इसे आखिरकार उड़ाया भी गया. वायुसेना का यह विशाल हेलीकॉप्टर खेत की मिट्टी में धंस गया था. बाद में इसे काफी जद्दोजहद के निकाला गया और बगल में बनाए गए हेलीपैड पर इसे रखा गया. इसके बाद जब हेलीकॉप्टर स्टार्ट हुआ तो थोड़ी देर इसे हवा में उड़ाकर प्रायोगिक तौर पर देखा गया. फिर इसे हेलीपैड पर लैंड किया गया. इसके बाद एक्सपर्ट टीम ने इसकी फाइनली  जांच की.