Bihar Panchayat Chunav: प्रत्‍याशी रिक्शा, टमटम और बैलगाड़ी से कर सकेंगे प्रचार

Bihar Panchayat Chunav: प्रत्‍याशी रिक्शा, टमटम और बैलगाड़ी से कर सकेंगे प्रचार

पटना. गांव की सरकार के लिए बिहार के लगभग हर जिले में हलचल तेज हो गई है. बिहार में इस बार होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई नई चीजें भी देखने को मिल रही हैं. इस बार नॉमिनेशन के साथ ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. उम्मीदवार अपने-अपने हिसाब से चुनावी वैतरणी पार करने के लिए जुगत भिड़ाने में जुटे हैं. प्रचार की बात करें तो इस बार निर्वाचन आयोग ने नया प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए किया है. 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में कुल 8072 पंचायतों के 2 लाख 55 हज़ार 22 पदों पर चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर जबकि 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. इस बार चुनाव में प्रचार के लिए रिक्शा से लेकर बैलगाड़ी और टमटम तक का उपयोग करने की अनुमति निर्वाचन आयोग ने दी है.निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए गाड़ियों के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. गाइडलाइन के अनुसार, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए 1 दोपहिया वाहन, मुखिया-सरपंच और पंचायत समिति के सदस्य पदों के प्रत्याशी को 2 दोपहिया वाहन और एक हल्का मोटर वाहन के उपयोग की अनुमति दी गई है.