गोपालगंज में वायरल फीवर का कहर, 100 से ज्यादा बच्चे चपेट में, 3 मासूमों की मौत
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में तकरीबन 100 से ज्यादा बच्चे वायरल फीवर की चपेट में हैं. इनमें कुछ का सरकारी तो कुछ का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत होने की पुष्टि की गई है. मौत के बाद एक बच्चे की रिपोर्ट आई तो पता चला कि वह मासूम इंसेफेलाइटिस से पीड़ित था. इंसेफेलाइटिस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 50 से ज्यादा बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.बिहार में अब वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ने लगा है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की राजधानी पटना के सभी बड़े अस्पतालों में बच्चों के वार्ड फुल हैं और वायरल इंफेक्शन का कहर बच्चों पर जारी है. पटना के एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में नीकू और पीकू वार्ड के सभी बेड फुल हैं. यहां नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार, बेचैनी और निमोनिया की शिकायत के साथ भर्ती हैं. पीएमसीएच के शिशु वार्ड में भी एक भी बेड खाली नहीं है और अस्पतालों पर दवाब बढ़ गया है....