प्रशांत किशोर की मौजूदगी में राहुल गांधी से मिले कन्हैया कुमार! कांग्रेस का दामन थामने पर दिया यह जवाब
बिहार की सियासत को लेकर बड़ी खबर है. वामपंथी नेता और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. कन्हैया एक नहीं, बल्कि दो बार राहुल से मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों बैठकों में प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. यह जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी तेज हो गई है कि क्या कन्हैया कुमार कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. हालांकि, कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से किसी भी तरह की मुलाकात की बात को खारिज किया है.बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बिहार में अपनी उपस्थिति तो दर्ज कराई है, लेकिन संगठन के स्तर पर पार्टी प्रदेश में रफ्तार नहीं पकड़ रही है. इससे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी कांग्रेस में जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर बिहार से ही ताल्लुक रखते हैं. साथ ही कन्हैया कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं.