हमारे राज्य से दूसरे राज्य में मछली जाए, ऐसा बिहार बनाना है: मंत्री मुकेश सहनी
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना की स्थापना को चार साल पूरे हो गए. इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 साल में विद्यालय ने काफी कार्य किए है, जिसमें कुलपति का योगदान अहम है.मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर 950 करोड़ से वेटनरी स्टेट यूनिवर्सिटी का विस्तार होगा. इसके लिए 3 सालों में 1000 से अधिक डॉक्टरों की आवश्यकता है, जिसकी प्रक्रिया की जा रही है.'उन्होंने कहा, 'हम लोगों को मत्स्य पालन में काफी अधिक काम कर है. हमें काफी दुख होता है कि हमारे राज्य में दूसरे प्रदेश से मछली आती है. हमारे राज्य से दूसरे राज्य में मछली जाए, ऐसा बिहार बनाना है. हमें अधिक दूध उत्पादन करना है.'मंत्री ने कहा, 'मुख्यमंत्री के द्वारा 500 करोड़ का बजट मिला है, जिससे हमें काफी विकास कार्य करना है. गरीब किसानों को आगे बढ़ाना है. उसके लिए हम लोग बेहतर पॉलिसी बना रहे हैं. विश्वविद्यालय में जो भी फंड की जरूरत होगी या पॉलिसी में बदलाव करना जरूर होगा उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.'