बिहार: दहेज में बाइक व 5 लाख की मांग, नहीं मिलने पर मारपीट कर घर से निकाला, दिव्यांग पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के शुभंकरपुर की विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष ने दहेज में बाइक व पांच लाख रुपये के लिए घर से मारपीट कर निकाल दिया है। विवाहिता दिव्यांग है। पांच माह से मायके में रह रही है। महिला थाने में केस दर्ज है। लेकिन, पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। गुरुवार को विवाहिता ने एसएसपी जयंतकांत से मिल आरोपित पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता मंजू कुमारी ने बताया कि फरवरी 2021 को शुभंकरपुर के लालबाबू ने उससे लव मैरेज किया था। कुछ दिनों सबकुछ ठीक रहा। धीरे-धीरे उसके पति समेत ससुराल वालों के व्यवहार में बदलाव होने लगा। पीड़िता ने बताया कि मायके से बाइक व पांच लाख रुपये मांग कर नहीं लाने पर उससे मारपीट करते हैं।